बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी मिली है। आलिया के पिता डायरेक्टर महेश भट्ट को फोन कर आलिया को जाने से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांगे की गई थी। फोन ट्रेस कर इस मामले का खुलासा किया गया है। मुंबई और यूपी की पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है।
http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1--mahesh-bhatt-received-an-anonymous-call-that-threatened-to-kill-him-alia-and-soni-razdan-722735.html