नोएडा की तर्ज पर गुरुग्राम में ऑन लाइन लिंक क्लिक कर पैसे कमाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एसआईटी ने दो निदेशक समेत चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर 6 दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपियों ने करीब आठ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है।