sbi merger five associate banks from 1 april

2018-02-08 9

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पांच सहयोगी बैंकों का अपने पतक बैंक में विलय एक अप्रैल से होगा। यह देश के बैंकिंग इतिहास में सबसे बड़ी एकीकरण की प्रक्रिया है। एसबीआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक आफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर (एसबीटी), स्टेट बैंक आफ पटियाला (एसबीपी) तथा स्टेट बैंक आफ हैदराबाद (एसबीएच) की संपत्तियां एक अप्रैल, 2017 से एसबीआई को स्थानांतरित हो जाएंगी।

http://www.livehindustan.com/news/business/article1--sbi-merger-five-associate-banks-from-1-april-715886.html

Free Traffic Exchange