जाको राखे साईयां, मार सके न कोय। यह कहावत हमने सुनी तो कई बार है, लेकिन राजामंडी स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने इसे महसूस पहली बार किया। गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने के बाद वह सकुशल बच गई।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राजामंडी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली की ओर से तेज गति में एक मालगाड़ी आ रही है। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक से महिला पटरियों पर आ गई और फिर पार करके प्लेटफॉर्म नंबर दो की ओर जाने लगी। अचानक गाड़ी देख महिला घबरा गई।
http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-goods-train-passing-over-the-woman-in-agra-raja-mandi-707644.html