मेट्रो यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब दिल्ली मेट्रो के यात्री सभी स्टेशनों पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वैप कराकर अपना स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करा सकेंगे। अगले हफ्ते से स्टेशनों को मशीनें मिलनी शुरू हो जाएंगी। दिल्ली मेट्रो के तकरीबन 75 फीसदी यात्री स्मार्ट कार्ड धारक हैं। इसमें से काफी यात्री स्टेशन पर मौजूद कस्टमर केयर सेंटर से डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराते हैं।
http://www.livehindustan.com/news/ncr/article1--delhi-metro-will-be-cashless-all-stations-may-recharge-cards-709058.html