पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बेहतरीन आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उनका इंटरनेशनल करियर 21 साल का रहा। 36 साल के क्रिकेट स्टार ने पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि 2016 में भारत में हुई टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में अफरीदी पाकिस्तान टी-20 टीम के कप्तान थे। टूर्नामेंट के बाद वे कप्तान पद से हट गए, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में खेल के छोटे प्रारूप में अपना करियर जारी रखा।
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-shahid-afridi-announces-retirement-from-international-cricket-here-is-his-records-711700.html