पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने की मांग वाले एक गैर सरकारी विधेयक का केंद्र सरकार संसद में विरोध करेगी। विधेयक में पाक से सभी कारोबार बंद करने की बात कही गई है।
राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने पाकिस्तान जैसे राष्ट्र जो आतंकवाद से जुड़े हैं, बढ़ावा देते हैं और हमारे देश के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं के लिए आतंकवाद के प्रायोजक देशों की घोषणा विधेयक, 2016 पेश किया है। इसमें उन देशों के साथ सभी तरह के आर्थिक और कारोबारी रिश्ते खत्म करने की बात है।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-govt-not-to-support-private-members-bill-to-declare-pak-a-terror-state-713653.html