Aunt-nephew game is over said Amit Shah in Chitrakut

2018-02-08 0

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यूपी की महान जनता ने 2014 में हमें चुना था, अब 11 मार्च एक बजे से यूपी के भी अच्छे दिन आने वाले हैं। 15 वर्षो से चल रहा बुआ-भतीजे का खेल 11 मार्च को खत्म होगा। अमित शाह ने गठबंधन के साथ प्रदेश की सपा सरकार पर भी निशाना साधा।