स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चूरन वाले नोट डालने के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद ईशा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। ईशा ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक मीडिया में घटना के आने के बाद ही संगम विहार स्थित अपने दूसरे घर में छिपा हुआ था। पुलिस उसके दोस्तों और परिजनों से पूछताछ के आधार पर आरोपी तक पहुंची है। पुलिस के अनुसार आरोपी का वसंत विहार में भी घर था। आरोपी ईशा को गुरुवार को पुलिस ने संगम विहार से गिरफ्तार किया।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-fake-rs-2000-notes-dispensed-from-sbi-atm-one-arrested-716005.html