बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह के मौके पर यादों को शेयर किया। प्रियंका ने इस मौके पर पिता को भावुकता के साथ याद किया।
प्रियंका अपने पिता के बहुत करीब थीं और उन्होंने अपनी कलाई पर डैडीज गर्ल का टैटू बनवा रखा है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने माता—पिता को शादी की सलाहगिरह की मुबारकबाद दी। उन्होंने लिखा, मां और डैड आपको सालगिरह की बधाई। पिता की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे साथ हैं।
http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-priyanka-chopra-wished-her-parents-a-very-happy-wedding-anniversary--711689.html