पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में गुरुवार को हुए आत्मघाती बम धमाके में 76 लोगों की जान चली गई जबकि करीब 250 लोग घायल हुए हैं। साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के मुताबिक 2003 से लेकर 5 फरवरी 2017 तक पाकिस्तान में आतंकी हमलों में करीब 28201 लोगों की मौत हुई हैं। इसमें सुरक्षा बलों और पुलिस के 6674 जवान भी शामिल थे। इसके अलावा इसी दौरान पाक ने 33363 आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है।
http://www.livehindustan.com/news/international/article1-pakistan-more-than-100-killed-in-isis-claimed-attack-at-sindhs-shahbaz-qalandar-shrine-707637.html