samsung chief lee arrested as south korean corruption probe deepens

2018-02-08 0

दिग्गज कंपनी सैमसंग के ग्रुप चीफ जे वाई ली को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चीफ जे वाई ली कोरिया की राजनधानी सोल के सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पहुंचे थे। कोर्ट की सुनवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। सैमसंग चीफ ली पर दो कंपनियों के मर्ज करने के लिए सरकार का समर्थन हासिल करने के वास्ते राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई और लंबे समय से उनके मित्र को 3.6 करोड़ डॉलर की घूस देने का आरोप लगा है।

http://www.livehindustan.com/news/international/article1-samsung-chief-lee-arrested-as-south-korean-corruption-probe-deepens-707654.html