29 अक्टूबर, 2005 को धनतेरस के मौके पर दिल्ली में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में अदालत का फैसला लंच के बाद आएगा। इस बीच पटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली को दहलाने वाले इस आतंकी हमले में लोग 11 साल से इंसाफ पाने के इंतजार में है। इस मामले में लश्कर ए तैयब्बा के कथित आतंकी तारिक अहमद डार सहित 3 लोगों पर देशद्रोह, हत्या जैसे संगीन वारदात में मुकदमा चलाया गया।
http://www.livehindustan.com/news/ncr/article1--live-updates-of-2005-delhi-serial-blasts-case-verdict-to-be-pronounced-today-706424.html