बालू माफियाओं की करतूत देख कर जांच टीम दंग रह गयी। हाई कोर्ट के आदेश पर दीघा के कई घाटों पर अवैध खनन को लेकर पहुंची जांच टीम को माफियाओं के खिलाफ कई साक्ष्य मिले हैं। 15 से लेकर 30 फ़ीट तक बालू माफियाओं ने अवैध खनन कर पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाया। ख़ास बात ये है कि सारा खेल प्रशाशन के नाक के नीचे होता रहा। लेकिन पुलिस और अन्य विभाग के ऑफसरों की मिली भगत के कारण बालू माफिया अवैध खनन करने में सफल रहे।