नकद लेन-देन करने पर बैंकिंग नकद लेन-देन कर (बीसीटीटी) लगाने के बारे में केंद्र सरकार ने कोई निर्णय फिलहाल नहीं लिया गया है। वित्त मंत्रलय में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने गुरुवार को यह बात कही।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबु नायडु के नेतृत्व में मुख्यमंत्रियों की उच्चस्तरीय समिति ने नकद लेन-देन की सीमा तय करने और 50 हजार रुपये से अधिक की नकद लेन-देन पर कर लगाने की सिफारिश की है।
http://www.livehindustan.com/news/business/article1-govt-has-not-taken-any-decision-on-bctt-yet-says-shashikant-das-698640.html