वेलेंटाइन डे के मौके पर केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए सिविल सेवा के अधिकारी दंपती को एक ही कैडर राज्य देने का प्रावधान किया है। इसके तहत पहली नियुक्ति- पी. पार्थिवन एवं निशा को मिली है। पार्थिवन आईएएस अधिकारी हैं जबकि उनकी पत्नी निशा आईपीएस अधिकारी।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-government-valentines-gift-to-civil-service-officers-couples-705034.html