west bengals malda makes mark as indias fake currency hub within 100 days of demonetisation

2018-02-08 85

जाली नोटों पर सर्जिकल स्ट्राइक के उद्देश्य की गई नोटबंदी के 100 दिनों के भीतर ही पश्चिम बंगाल का मालदा जिला नकली नोटों का केंद्र बनकर उभरा है। पाकिस्तान और बांग्लादेश में छप रहे 2000 के नकली नोट भारत में मालदा के रास्ते पहुंच रहे है। यहां से देश के विभिन्न हिस्सों में नकली नोटों को भेजने का धंधा चल रहा है। खास बात यह है कि आम लोग 2000 के नकली नोट को आसानी से पहचान भी नहीं पाएंगे क्योंकि असली 2000 के नोट के 17 में से 10 सिक्योरिटी फीचर हूबहू हैं।


http://www.livehindustan.com/news/national/article1-west-bengals-malda-makes-mark-as-indias-fake-currency-hub-within-100-days-of-demonetisation-724432.html