rush in india to invest 5 lakh us dollor for green card

2018-02-08 2

अमेरिका में डोनल्ड सरकार के आने के बाद एच-1बी वीजा धारकों के लिए शर्तें कड़ी करने के संकेत के बाद अब एक अच्छी खबर आई है। विदेशी नागरिक 5 लाख डॉलर यानी 3.4 करोड़ रुपये खर्च कर अमेरिका का ग्रीन कार्ड पा सकते हैं। अमेरिकी सरकार ने इस प्रोग्राम को ईबी-5 नाम दिया है। इस प्रोग्राम के तहत भारत में ग्रीन कार्ड पाने के लिए निवेशकों की होड़ मची है। यहां ग्रीन कार्ड के लिए हर सप्ताह 3 भारतीय इतने पैसे खर्च कर रहे हैं।



http://www.livehindustan.com/news/national/article1-rush-in-india-to-invest-5-lakh-us-dollor-for-green-card-707661.html