aadhar card is mendentery in these five private and government schemes

2018-02-08 2

आधार कार्ड अब सरकारी कामों में ही नहीं, बल्कि प्राइवेट संस्थानों में भी अनिवार्य कर दिया है। ऐसे कई निर्देश दिए गए हैं जहां आधार कार्ड के बिना प्रॉसेस पूरा नहीं होगा। इसलिए यदि अभी तक आधार नहीं बनवा सकें तो अभी आवेदन करना बेहद आवश्यक है। सरकारी स्कीम्स के तहत बैंकों और पेट्रोलियम सब्सिडी में आधार को अनिवार्य किया जा चुका है। वर्तमान समय में देशभर में 92 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड है।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-aadhar-card-is-mendentery-in-these-five-private-and-government-schemes-722727.html