UAE minister says trump travel ban is misinterpreted

2018-02-08 0

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आज कहा कि सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में दाखिल होने पर लगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रोक इस्लाम विरोधी कदम नहीं है।

अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि अमेरिका के नए प्रशासन का फैसला किसी धर्म विशेष के खिलाफ है। उन्होंने अपने रूसी समकक्ष सजेर्ई लावारोव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, अमेरिका ने एक संप्रभु निर्णय लिया है। यह फैसला दुनिया में बड़े पैमाने पर मुसलमानों पर लागू नहीं होता है।

http://www.livehindustan.com/news/international/article1--uae-minister-says-trump-travel-ban-not-anti-islam-688078.html

Free Traffic Exchange