india vs australia icc match referee chris broad rates pune pitch poor

2018-02-08 0

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में पहले टेस्ट के लिये इस्तेमाल की गई पिच को खराब करार दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच तीन दिनों के अंदर 333 रन से जीत लिया। मैच तीसरे दिन ही चायकाल के कुछ समय बाद समाप्त हो गया। भारतीय टीम दोनों पारियों में 105 और 107 रन बना सकी। भारत का मैच में कुल 212 रन का योग ऐसे किसी घरेलू टेस्ट में सबसे कम योग है जिसमें उसने सभी 20 विकेट गंवाये हैं। स्पिनरों ने मैच में गिरे 40 रिपीट 40 विकेटों में 31 विकेट झटके।

http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-india-vs-australia-icc-match-referee-chris-broad-rates-pune-pitch-poor-720695.html