बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली 204 रन बनाकर आउट हुए। इस डबल सेंचुरी के साथ विराट ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला, जो तोड़ पाना बहुत मुश्किल होगा। विराट ने वो कर दिखाया है जब महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ भी नहीं कर सके हैं।
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-virat-kohli-scores-204-surpasses-don-bradman-rahul-dravid-for-unique-record-698757.html