live updates on second phase voting of uttar pradesh election 2017 II यूपी चुनाव दूसरे चरण का मतदान

2018-02-08 38

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। इस चरण में कुल 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर कुल 720 उम्मीदवार उतर रहे हैं। सुबह नौ बजे तक मुरादाबाद में 11 फीसदी और सहारनपुर में 12 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, शाहजहांपुर से पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने भी वोट डाला। वहीं, बरेली में 10. 1 फीसदी, खीरी में 12.99 फीसदी, पीलीभीत में 10.12 और शाहजहांपुर में 10 फीसदी वोटिंग हुई है।

http://www.livehindustan.com/news/up-election/article1-live-updates-on-second-phase-voting-of-uttar-pradesh-election-2017-705028.html

Videos similaires