Vision Document of the BJP, the Congress government has been two and a half years of work Rawat

2018-02-08 3

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चुनाव में भाजपा जिस विजन डॉक्यूमेंट को लेकर आ रही है उस पर कांग्रेस सरकार पिछले ढाई साल से कम कर रही हैं।

सीएम रावत बुधवार को पार्टी प्रत्याशी सरिता आर्य के समर्थन में नैनीताल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके विकास के मुद्दों को लेकर ही भाजपा ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है। रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने राज्य में हर वर्ग को फायदा पहुंचाने का काम किया है। अंतिम गांव तक विकास की किरण पहुंचाने के प्रयास किए गए। इस क्षेत्र में अभी बहुत ज्यादा किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे को लेकर ही चुनाव मैदान में है। इसीलिए विकास की सोच को रखने वाले लोगों का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। पार्टी प्रत्याशी सरिता आर्या ने कहा कि नैनीताल की जनता का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है।
http://54.251.47.250/news/election-2017/article1-Vision-Document-of-the-BJP-the-Congress-government-has-been-two-and-a-half-years-of-work:-Rawat-695948.html