14 फरवरी यानी प्यार का दिन। इसी प्यार के दिन लाखों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मधुबाला का जन्म हुआ था। महज 36 साल की उम्र में दुनिया से विदा ले चुकीं मधुबाला आज भी लोगों की यादों में जिंदा है आज भी बॉलीवुड की बात आने पर मधुबाला का नाम जरूर आता है। विदेशो में भी अपने अभिनय से सुर्खियों में रहने वाली मधुबाला सिल्वर स्क्रीन की वीनस कहलाईं।
http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-madhubala-love-story-with-dilip-kumar-her-death-suspense-and-other-interesting-facts-703718.html