नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के दिल्ली स्थित कालकाजी घर में चोरी का मामला सामने आया है। चोर गहने जैसे महंगे सामान के साथ नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका और सर्टिफिकेट भी ले गए। सत्यार्थी का घर कालकाजी के अलकनंदा अपार्टमेंट में है। फिलहाल सत्यार्थी एक प्रोगाम में हिस्सा लेने लैटिन अमेरिका के बोगोटा गए है।
http://www.livehindustan.com/news/ncr/article1-theft-at-nobel-laureate-kailash-satyarthis-home-stolen-his-nobel-prize--694497.html