जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार की देर शाम से लेकर मंगलवार की सुबह तक बेखौफ अपराधियों जमकर तांडव मचाया। इस दौरान रघुनाथपुर प्रखंड के अमवारी गांव के चिमनी के समीप जहां एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे दरौंदा में पूर्व मुखिया और उसके भाई को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया।