Akhilesh yadav targets bjp in lakhimpur rally II अखिलेश यादव के नोट बंदी पर तीखे बोल

2018-02-08 3

सपा प्रमुख एवं मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को लखीमपुर खीरी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि देश के जिस राज्‍य में भी बीजेपी की सरकार है, सबकी हालत खराब है। बीजेपी वाले बस टीवी में रहना जानते हैं और समाजवादी हमेशा जमीनी काम करते हैं, काम करके ही जमीन पर उतरते हैं।
http://www.livehindustan.com/news/up-election/article1-akhilesh-yadav-targets-bjp-in-lakhimpur-rally--693441.html