सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों के चार सदस्यीय पैनल के प्रमुख भारत के पूर्व नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय ने खुद को नाइटवॉचमैन करार दिया। उन्होंने कहा कि मेरा काम यह सुनिश्चित करना होगा कि बीसीसीआई के निर्वाचित पदाधिकारियों के चुनाव में कोई परेशानी नहीं आये।
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के कामकाज के संचालन और न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा पैनल की अदालत से मंजूर सिफारिशों को लागू करने के लिये प्रशासकों की चार सदस्यीय समिति गठित की।
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-former-cag-vinod-rai-appoints-to-head-bcci-by-sc-says-my-role-is-like-night-watchman-685369.html