गया के बीएमपी तीन में सेना बहाली के लिए सोमवार की सुबह दौड़ शुरू हो गई। बहाली में शामिल होने के लिए रविवार रात से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे। पहले दिन दौड़ के लिए 17 बैच बनाए गए हैं। प्रत्येक बैच में 250 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।
http://www.livehindustan.com/news/gaya/article1-race-started-at-Gaya-for-army-recruitment-693262.html