देवभूमि उत्तराखंड में पंच बदरी, पंच केदार और पंच प्रयाग हैं। पंच केदार भगवान शिव के पवित्र स्थान हैं, जहां भगवान शंकर के पांच विग्रहों की पूजा होती है। पंच केदार का वर्णन स्कंद पुराण के केदारखंड में स्पष्ट रूप से वर्णित है। पंच केदार में प्रथम केदार भगवान केदारनाथ हैं। द्वितीय केदार मद्महेश्वर हैं। तृतीय केदार तुंगनाथ, चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ और पंचम केदार कल्पेश्वर है। महाशिवरात्रि पर जानिए पंच केदार का महत्व।
http://www.livehindustan.com/news/astrology/article1--The-story-of-the-Panch-Kedar-in-Uttarakhand-713825.html