फिल्म 'रंगून' में शाहिद कपूर के साथ कंगना रनौत नजर आ रही हैं। शूटिंग के दौरान ऐसी खबरें आईं कि दोनों के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गई। फिल्म के प्रमोशन में जुटे शाहिद से जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने हंस कर कहा कि सबकुछ ठीक-ठाक है।
http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-it-is-all-good-shahid-kapoor-on-cold-war-with-kangana-ranaut-697215.html