Jhajha Bihar Kidnapped boy reach at home II अपहृत लड़का अपराधियों के चंगुल से मुक्त हो झाझा पंहुचा

2018-02-08 29

अपहर्ताओं के चंगुल से रहस्यमय ढंग से मुक्त हो बाढ़ का एक स्कूली लड़का बीती रात झाझा पहुंचा। पीड़ित के परिजनों के लिए राहत की बड़ी बात यह रही कि अपहर्ताओं की गिरफ्त में आने के बाद भी किशोर सूरज कुमार सिंह सुरक्षित व् सकुशल हाल में था। विभिन्न लोगों के सहयोग से झाझा स्टेशन पहुंचा था।


http://www.livehindustan.com/news/bhagalpur/article1--a-boy-kidnap-from-barh-escape-and-reach-kidnepar-ke-cr-jhajha-pahucha-694545.html