Haridwar and Pauri earthquake Mockdrill

2018-02-08 11

भूकंप आने पर बचाव और राहत कार्य के लिए बुधवार को दूसरे चरण की मॉकड्रिल की जा रही है। मॉकड्रिल के तहत सुबह अचानक प्रशासन की ओर से भूकंप की सूचना फ्लैश होने के बाद आपदा प्रबंधन तंत्र हरकत में आ गया। हरिद्वार से लेकर पौड़ी तक हलचल मच गई।