Under construction building collapsed in jajmau kanpur FIR filed against sp leader

2018-02-08 3

कानपुर के जाजमऊ इलाके में बुधवार को निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने मलबे से पांच शव निकाले थे। वहीं गुरुवार सुबह मलबे से एक और शव निकाला गया है। बताया जा रहा है कि जो निर्माणाधीन इमारत गिरी है वह समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष महताब आलम की है। पुलिस ने सपा नेता महताब आलम और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं अभी भी 30 लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।
view-source:http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-6-dead-in-under-construction-building-collapsed-in-jajmau-kanpur-fir-filed-against-sp-leader-688091.html