Bengali Actress Bitasta Saha found hanging in kolkata II बंगाली एक्ट्रेस बितास्ता साहा ने की खुदकुशी

2018-02-08 16

कोलकाता के कस्बा एरिया में एक एक्ट्रेस के सुसाइड करने की खबर है। कस्बा के दक्षिणी हिस्से में बंगाली एक्ट्रेस बितास्ता साहा का शव उनके फ्लैट से बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि बितास्ता साहा का शव कस्बा क्षेत्र में उसके फ्लैट में छत से लटका पाया गया। दो दिनों तक कई बार फोन करने पर जब जवाब नहीं मिला तब एक्ट्रेस की मां मंगलवार को फ्लैट में आईं। फ्लैट में बितास्ता अकेले ही रहती थी

http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-bengali-actress-bitasta-saha-found-hanging-in-kolkata-695825.html