Subhash Ghai birthday special he gives many superstars to bollywood

2018-02-08 1

बॉलीवुड में सुभाष घई को एक ऐसे फिल्ममेकर के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिये राजकपूर के बाद दूसरे शो मैन के रूप में पहचान बनायी है। सुभाष घई 24 जनवरी को 71 साल के हो गए हैं। बर्थडे के खास मौके पर एक नजर उनके सफर पर।

24 जनवरी 1945 को नागपुर में जन्में सुभाष बचपन के दिनों से ही फिल्मो में काम करना चाहते थे। अपने इसी सपने को साकार करने के लिये सुभाष घई ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में प्रशिक्षण लिया और अपने सपनों को पूरा करने के लिये मुंबई आ गये।


http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-subhash-ghai-birthday-special-he-gives-many-superstars-to-bollywood-677411.html