Jhalak dikhhla jaa 9 winner teriya magar want to work with sonakshi sinha in bollywood

2018-02-08 94

झलक दिखला जा' सीजन 9 की विजेता तेरिया मागर डांस से लोगों का दिल जीतने के बाद अब फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं।

नेपाल की 14 साल की तेरिया मागर का कहना है कि अब वह बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं और उनका सपना सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करने का है। तेरिया इससे पहले 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' पर भी बाजी मारी थी।

'झलक दिखला जा' फिनाले में रितिक के डांस का दिखा जलवा, फरहा-करण ने भी लगाए ठुमके

तेरिया शनिवार रात डांस रियलिटी शो की विजेता घोषित हुईं। उन्होंने सलमान युसुफ खान और शांतनु माहेश्वरी को हराकर ट्रॉफी और 30 लाख रुपये जीता। सलमान को पहला रनर-अप और शांतनु को दूसरा रनर-अप घोषित किया गया।

http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-jhalak-dikhhla-jaa-9-winner-teriya-magar-want-to-work-with-sonakshi-sinha-in-bollywood-676122.html