Voting for third phase of UP polls begins see voter photos of Different faces II यूपी चुनाव 2017

2018-02-08 74

इस चरण में कुल 826 उम्मीदवार मैदान में हैं। तीसरे फेज में फर्रखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनउ, बाराबंकी और सीतापुर जिले शामिल हैं। इस चरण में तकरीबन दो करोड़ 41 लाख मतदाता हैं और इसके लिए लिए कुल 25 हजार 603 मतदान बूथ बनाए गए हैं। इटावा सीट पर सबसे ज्यादा 21 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

http://www.livehindustan.com/news/up-election/article1-up-polls-third-phase-live-updates-2017-voting-for-69-assembly-seats--710438.html