Birthday special interesting facts about jackie shroff on his birthday

2018-02-08 6

बॉलीवुड में जग्गू दादा, भिडू, जग्गा नाम से मशहूर जैकी श्राफ 1 फरवरी 2017 को 60 साल के हो गए हैं। जैकी का नाम उन गिने चुने एक्टर में शुमार किया जाता है जिन्होंने लगभग तीन दशक से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में आज भी एक खास मुकाम बना रखा है।

साल 1982 में आई स्वामी दादा की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले भिडू ने अब तक लगभग 151 फिल्मों में काम किया है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, साथ ही सुनें उनके हिट गानें।

http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-birthday-special-interesting-facts-about-jackie-shroff-on-his-birthday-686785.html