Mulayam singh yadavs favourite ambika choudhary joins bsp

2018-02-08 4

समाजवादी पार्टी के बहुत करीबी रहे अंबिका चौधरी आज औपचारिक रूप से बीएसपी में शामिल हो गए हैं। अंबिका चौधरी सपा के दस बड़े नेताओं में शामिल हैं लेकिन आज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। चौधरी को बलिया की पुरानी सीट से टिकट देने का ऐलान हुआ है। अंबिका चौधरी मुलायम सिंह के करीबी बताए जाते हैं।

दरअसल, बीते दिनों इन्होंने अखिलेश यादव को प्रत्याशियों को अपनी सूची सौंपी थी। सपा में मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सपा के रत्न हैं लेकिन मुलायम सिंह के साथ हूं।

http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-mulayam-singh-yadavs-favourite-ambika-choudhary-joins-bsp-673730.html