उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजावादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुई गठबंधन से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव नाराज हैं। यूपी के पूर्व सीएम मुलायम ने साफ कर दिया है कि वो सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। कांग्रेस के साथ गठबंधन से नाखुश मुलायम सिंह यादव का कड़ा रुख समाजवादी पार्टी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। पहले अम्बिका चौधरी व अब नारद राय जैसे अपने करीबियों के पार्टी छोड़ देने से मुलायम खासे आहत हैं।
http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-mulayam-against-sp-congress-alliance-says-wont-campaign-in-up-polls-2017-684048.html