Drdo has created new bullet proof jacket

2018-02-08 17

डीआरडीओ ने एके 47 की गोलियों को बेअसर करने वाली बुलेट प्रूफ जैकेट बनाई है। परीक्षण में सफल होने के बाद इसे सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस के लिए बनाया जाएगा।

डीआरडीओ से कहा गया था कि वह घातक रायफल एके 47 की गोलियों को बेअसर करने वाली जैकेट बनाए। यह रायफल सुरक्षा बलों के साथ-साथ आतंकियों और दुश्मन की सेना में भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है।

वर्तमान में उपलब्ध बुलेट प्रूफ जैकेट ऐसे घातक वार ङोलने में सक्षम नहीं हैं। डीआरडीओ के एक अधिकारी के अनुसार, नया संस्करण एके 47 के खिलाफ भी असरदार साबित होगा।

http://www.livehindustan.com/news/national/article1-drdo-has-created-new-bullet-proof-jacket-685378.html

Free Traffic Exchange