TV actress kavita kaushik get married in kedarnath

2018-02-08 2

टीवी की चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक आज शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने केदारनाथ में जबरदस्त बर्फबारी के बीत अपने ब्वॉयफ्रेंड रोनित विस्वास के साथ फेरे लिए। कविता शादी के जोड़ में काफी खूबसूरत लग रही थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कविता ने उत्तराखंड के धार्मिक मंदिर में शादी की। कविता का इतनी दूर इस मंदिर में शादी करने की वजह ये बताई जा रही है कि इसी मंदिर में भगवान शिव और पार्वती की भी शादी हुई थी।
view-source:http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-tv-actress-kavita-kaushik-get-married-in-kedarnath-681115.html