salman khan reaches jodhpur for sessions court verdict

2018-02-08 4

18 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान को बड़ी राहत मिली है। जोधुपर कोर्ट ने सिर्फ दो मिनट में अपना फैसला सुनाते हुए सलमान खान को बरी कर दिया। बताया जा रहा है कि सलमान खान को संदेह का लाभ देकर बरी किया गया है। बता दें कि सलमान खान के खिलाफ अक्तूबर 1998 में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 3/27 में मामला दर्ज किया गया था।

http://www.livehindustan.com/news/national/article1--salman-khan-reaches-jodhpur-for-sessions-court-verdict-669447.html