इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे क्रिकेट सीरीज के लिए चोटिल ओपनर एलेक्स हेल्स की जगह टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि हेल्स को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान दूसरे मैच में चोट लग गयी थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हेल्स की जगह बिलिंग्स को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-england-vs-west-indies-odi-series-sam-billings-keeps-in-place-of-alex-hales--681416.html