MP e ahamed passes away he was rushed to hospital from parliament during presidents address

2018-02-08 1

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता और पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद का दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में बुधवार तड़के निधन हो गया है। 78 साल के ई अहमद केरल के मल्लापुरम सीट से लोकसभा सदस्य थे। मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के दौरान अहमद को दिल का दौरा पड़ा था। आज सुबह 8-11 बजे तक ई अहमद का शव को उनके आवास 9- तीन मूर्ति मार्ग पर रखा जाएगा। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को केरल ले जाया जाएगा।

http://www.livehindustan.com/news/national/article1-mp-e-ahamed-passes-away-he-was-rushed-to-hospital-from-parliament-during-presidents-address-686784.html