Reliance Jio के कस्टमर्स को आजकल एक मैसेज आ रहा है जो कि हैप्पी न्यू ईयर पैक में बना कोई एडिशनल चार्ज दिए डाउनलोड लिमिट बढ़ाने की ट्रिक्स बता रहा है। आपको बता दें कि ये मैसेज एक स्पैम है और इससे आपके फोन को नुकसान हो सकता है साथ फोन में मौजूद आपका पर्सनल डाटा भी चोरी होने की आशंका है। इस मैसेज पर भूलकर भी क्लिक न करें...
क्या है पूरा मामला
दरअसल Jio के ग्राहकों के नंबर पर बीते कुछ दिनों से एक मैसेज आ रहा है जो हैप्पी न्यू ईयर पैक की 1GB 4G डाटा लिमिट को बिना पैसे खर्च किए बढ़ाने का दावा कर रहा है। इस मैसेज में जियो यूजर्स को एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है।मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि इस लिंक को क्लिक करने से आपकी डेली डाउनलोड लिमिट 1 जीबी से बढ़कर 10 जीबी हो जाएगी।
http://www.livehindustan.com/news/business/article1-alert-spam-message-about-reliance-jio-offers-680236.html