Kids funny answers on the Republic Day II बच्चों ने रिपब्लिक डे पर दिए फनी जवाब

2018-02-08 1

26 जनवरी क्यों मनाया जाता है और ये क्या है इस सवाल का जवाब हमने इन नन्हें-मुन्ने बच्चों से जानने की कोशिश की। इस सवाल पर इनके मासूम से जवाब जानकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

ये थे हमारे नन्हे मुन्नों के नन्हे-नन्हें से जवाब, लेकिन बच्चों को इस दिन के बारे में बताना बहुत जरूरी है। तो दोस्तों स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज को स्थापित करने के लिए, 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने संविधान को अपनाया गया और सभी के हस्ताक्षर के बाद 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू कर दिया गया। जय हिंद, जय भारत

Free Traffic Exchange