देश में डिजिटल लेनदेन को बढावा देने एवं कैशलेस अर्थव्यवस्था विकसित करने के उद्देश्य से 50 हजार रुपये से अधिक की नकद निकासी पर बैंकिंग कैश ट्रांजेक्शन कर लगाने और प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन से भुगतान पर लगने वाले मर्चेंट डिकाउंट रेट (एमडीआर) को पूरी तरह से समाप्त करने की सिफारिश की गयी है।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-naidu-committee-recommendation-on-digital-payments-impose-tax-on-cash-withdrawal-above-rs-50000-678799.html